7 दिन से मुन्नालाल का बेटे से, रणवीर का मां से संपर्क नहीं

सियासी उठापटक के बीच ग्वालियर-चंबल अंचल से सिंधिया समर्थक 15 कांग्रेसी विधायक और भाजपा के 7 विधायक अपने घर से दूर हैं। सिंधिया समर्थक विधायक 8 मार्च से बेंगलुरू में ताे भाजपा के विधायका गुरुग्राम के मानेसर में रहे। कुछ विधायक भोपाल और जयपुर में रहे। ज्यादातर विधायकाें से उनके परिजन की बात हाे रही है लेकिन मुन्नालाल गाेयल और गाेहद विधायक रणवीर जाटव की परिजन से बात नहीं हो सकी है। विधायकों के परिजन को मलाल है कि पहली बार होली बेरंग रही। 


 8 विधायकाें के परिजन से बात


प्रद्युम्न की पत्नी अर्चना बोलीं- वो पार्टी के काम से गए हैं, राेज हाेती है बात


ग्वालियर विधायक तोमर के घर में सन्नाटा है। पत्नी अर्चना तोमर ने बताया कि रोज 2 से 3 बार उनसे मोबाइल पर संपर्क हो जाता है, वो पार्टी के काम से गए हैं। इसलिए हमें असुरक्षा का डर नहीं है। 


मुन्नालाल गोयल के बेटे मयंक का दर्द- पापा से एक बार भी नहीं हुई बात
ग्वालियर पूर्व के विधायक गोयल होलिका दहन से 1 दिन पहले से बाहर हैं। बेटे मयंक ने बताया, एक बार भी पापा से बात नहीं हुई है। फोन बंद है। मीडिया की खबर व वायरल वीडियो से पता है कि वे बेंगलुरु में हैं।


सुरेश राठखेड़ा के बेटे ने कहा- जाते वक्त कहा था, फर्ज निभाने जा रहा हूं
पाेहरी से कांग्रेस विधायक राठखेड़ा के बेटे जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि पिताजी 9 मार्च की सुबह भोपाल से पोहरी आए थे। शाम को फोन आया और वे निकल गए। जाते-जाते कहा था, आज महाराज के लिए फर्ज निभाने जा रहा हूं। फोन पर उनसे बातचीत होती रहती है।


रघुराज कंसाना की पत्नी ने कहा- पहली बार उनके बिना मनाई होली 
मुरैना विधायक रघुराज कंसाना की पत्नी माेनिका ने बताया, 10 दिन पहले वो भोपाल गए और वहां से उन्होंने फोन पर बताया कि पार्टी के काम से वे बेंगलुरु जा रहे हैं। होली पहली बार उनके बिना मनाई। अब यही दुआ है कि जो कुछ चल रहा है उसका पटाक्षेप हो।
 


प्रवीण पाठक की पत्नी संध्या ने कहा- वाे पार्टी के काम में व्यस्त हैं
ग्वालियर दक्षिण के विधायक पाठक की पत्नी संध्या पाठक ने कहा, पति पार्टी कार्य में व्यस्त हैं। उनसे जब चाहे बात हो जाती है। हां, वे कई दिन से घर नहीं आ पाए हैं, लेकिन उन्हें लेकर किसी प्रकार की असुरक्षा का डर नहीं है।


वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नी बाेलीं- हमें ताे इस सबकी अादत हाे चुकी है
काेलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नी विभा ने बताया कि होली पर सुबह वे भोपाल चले गए थे। उनसे बात होती रहती है। राजनीति में होने से हमें इन सबकी आदत हो चुकी है। अब मैं और बेटा भोपाल आ गए हैं।
 


कमलेश जाटव के पिता का दुख- बेटे ने जनादेश को ताक पर रखा
अंबाह से कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव के पिता चंदन सिंह ने कहा, जनादेश को ताक पर रखकर बेटे ने ऐसा निर्णय लिया कि हम क्षेत्र के लोगों को जवाब देने लायक नहीं रहे। हम जन्मजात कांग्रेसी हैं। हालांकि बेटे से बात हो जाती है।


रणवीर जाटव की मां शीला बाेलीं- फीका रहा नाती का जन्मदिन
गाेहद विधायक रणवीर जाटव की मां शीला जाटव ने बताया कि बेटे के बिना परिवार की होली बेरंग रही। बेटा जब से गया है, उससे बात नहीं हो पाई। ये भी नहीं पता, कि कब लौटेगा। नाती मानव का आज दसवां जन्मदिन है लेकिन वह भी फीका ही है।